सीधी जिले का इतिहास और सीधी जिले में तहसील कितनी है

 


सीधी जिले का इतिहास:


सीधी जिला मध्य प्रदेश राज्य की उत्तर-पूर्वी सीमा में स्थित है, जिला सीधी यह अपने मध्य प्रदेश राज्य का एक छोटा सा जिला है जो चौहान खण्ड के अंदर है क्योकि यहाँ चौहान ठाकुरो का राज था, इसकी छवि गौरवशाली इतिहास और कला की है। सीधी जिला अपने सौन्दर्य और प्राक्रतिक और ऐतिहासिक कलाओं के कारण जाना जाता है इस जिले में पहाड़ो और जंगलो की कमी नहीं है इसीलिए यहाँ हरियाली के साथ साथ सुंदरता और शांति है, सीधी प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है, सीधी जिले की मुख्य नदी सोन नदी है जो संजय नेशनल पार्क दुबरी होकर गुजरती है सीधी जिले की यह नदी बहुत ही महत्व देती है जिला के अगल बगल वाले शहर से जुड़ी यह नदी सभी के संपर्क में आती है। यह नेशनल पार्क बहुत बड़ा है जहा कई तरह के जंगली जानवर निवास करते है यह दूर दूर तक शांति ही देखने को मिलेगी जिससे आपको यहाँ घूमने और आने का मन होगा सीधी जिले का इतिहास कुछ यैसा ही है।  


गोपद बनास यह क्षेत्र में घोघरा देवी का मन्दिर हैै जो की काफी प्रसिद्द मंदिर है यह लोग दूर दूर से दरसन करने आते है यह आपको बहुत अच्छा लगेगा, इस जगह में आपको प्रतिवर्ष नवरात्रि में मेला देखने और घूमने को मिलेगा । माना जाता है कि अकबर के नौ रत्‍नों में से एक बीरबल का जन्‍म भी यहीं हुआ था। बीरबल अकबर के 9 रत्नो का एक हिस्सा थे  चतुराई और अपने मनो बल से सब प्रश्नो का उत्तर दे देते थे इनकी बुद्धि और सामर्थ बहुत ही अच्छा था इसलिए यह महान थे। 


अर्थव्यवस्था:

एशिया का सबसे बड़ा सोलर पैनल सीधी जिले से बिलकुल लगे रीवा जिले में है। 

2006 में पंचायती के राज मंत्रालय ने जिला सीधी को पिछड़ा जिला मान कर उन जिलों में शामिल कर दिया जो पिछड़े जिलों में आते है यह एक छोटा सा जिला है जहा गरीबी थी इसलिए राज मंत्रालय ने जिला सीधी को उन 250 पिछड़े जिलों में शामिल कर दिया वर्तमान समय में सीधी एक बड़ा शहर बन चुका है जहा सभी चीजे है यहाँ आपको घूमने के लिए अब बहुत अच्छी जगहे मिल जाएगी। सीधी की अर्थव्यवस्था कुछ इस प्रकार है। 


सीधी जिले में तहसील कितनी है:

सीधी में 5 तहसीलें हैं : मझौली, चुरहट, रामपुर नैकिन, कुसमी, गोपदबनास, । जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं - सीधी, सिहावल, चुरहट, और धौहानी। सीधी जिले में 5 तहसील आती है इसलिए यह कुछ शहर से छोटा है और जिले के अंदर 4 विधानसभा आती है जिनके नाम दिए गए है यह जिला छोटा है लेकिन अच्छा है यहाँ आप अच्छे से सभी जगहों में घूम सकते है संजय नेशनल पार्क, परसली रिसोर्ट जैसी और जगहे आप अच्छे से पिकनिक स्पॉट में घूम सकते है सीधी जिले की तहसील कुछ इस प्रकार है। 

सीधी में 411 ग्राम पंचायत है, जो की 5 जनपद पंचायत के अंतर्गत आती है|




सीधी जिले के तहसील और गाँव

तहसील हलकों की संख्या गाँव की संख्या
चुरहट 44 144
कुसमी 42 138
मझौली 55 132
गोपद बनास 95 214
रामपुर नैकिन 75 151
सिहावल 46 152
बहरी 54 161
कुल: 7 तहसील 411 1092

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ