दुनिया की 10 सबसे महंगी करेंसी की लिस्ट:
1. डॉलर Dollar:
डॉलर को दुनिया की सबसे सुरक्षित करेंसी मारा जाता है। इसका कारण यह है कि पूरी दुनिया में। दूसरे देशों डॉलर में ही व्यापार करते है, जिस कारण डॉलर हमेशा डिमांड भी रहता है, और उसकी कीमत हमेशा हाई रहती है। और बात करें भारतीय मुद्रा में अमेरिकी डॉलर की तो 11 अक्टूबर 2019 1 अमेरिकी डॉलर 71. 1 इंडियन करेंसी ।
2. स्विस फ्रैंक Swiss Franc :
स्विट्जरलैंड की करेंसी स्विस फ्रैंक यूरोप का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड की 1 स्विस फ्रैंक की कीमत कीमत इंडियन करेंसी में 71.1 रूपये के घर के बराबर है। यहाँ घूमने के लिए आपके पास अच्छा पैसा होना चाहिए और यह जगह आपको बहुत सुंदर लगेगी।
3. यूरो Euro:
यह किसी देश की करेंसी नहीं है बल्कि यूरोपीय यूनियन द्वारा जारी की गई एक करेंसी है यूरोपीय संघ के 28 में से 19 सदस्य देशो ने आधिकारिक तौर पर यूरो को अपनी मुद्रा का दर्जा दे रखा है जबकि 5 अन्य यूरोपीय देशो में भी वहा की मुद्रा के साथ साथ यूरो का प्रयोग होता है यहाँ एक यूरो की कीमत भारतीय मुद्रा में 78.17 रुपए होती है यहाँ आपको अच्छा खासा पैसा आना पड़ेगा।
4. केमन आइलैंड डॉलर Cayman island dollar:
यह जगह बहुत अनोखी है जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होगी यह केमन आइलैंड वेस्टर्न कैरेबियन सागर में मौजूद एक छोटा सा देश है यह कितना छोटा देश है जिसका अंदाजा आप यैसे लगा सकते है इसका कुल छेत्रफल सिर्फ 264 वर्ग किलोमीटर है और यहाँ की आबादी सिर्फ 64 हजार 420 है जमैका, कुबा और मैक्सिको जैसे देशो से घिरे इस छोटे से आइलैंड की अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है कि एक केमन डॉलर की कीमत 85. 12 भारतीय रुपए के बराबर है मतलब 1 भारतीय रुपए के बराबर केमन डॉलर कीमत 85. 12 रुपए है। यह करेंसी दुनिया की सबसे महगी करेंसी में से एक है।
5. जिब्राल्टर पौंड Gibraltar pound:
यह ब्रिटेन और स्पेन के बीच सीमाओं में स्थित एक छोटा सा देश है 6.843 वर्ग किलोमीटर छेत्रफल वाले देश की करेंसी का नाम जिब्राल्टर पौंड है, 1 जिब्राल्टर पौंड की कीमत 87. 34 रुपए के बराबर है यह बहुत ही महगी करेंसी है।
6. ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग British Pound Sterling:
ब्रिटेन यानि यूनाइटेड किंगडम जिसे हमारे देश में लोग इंग्लैंड भी बोलते है उसकी ऑफिसियल करेंसी का नाम है पौंड स्टर्लिंग यह अमेरिकी डॉलर यूरो के बाद दुनिया तीसरी सबसे सुरक्षित करेंसी है भारतीय मुद्रा में एक पौंड स्टर्लिंग की कीमत 88.49 रुपए के बराबर है। यह करेंसी दुनिया की सबसे महगी करेंसी में से एक है।
7. जॉर्डेनियन दीनार Jordanian Dinar:
Jordanian Dinar जॉर्डन की करेंसी का नाम है जॉर्डन मिडिल एशिया का देश है यह एशिया, अफ्रीका, और यूरोप के बॉर्डर लाइन में स्थित एक देश है 1 जॉर्डेनियन दीनार की कीमत 100.14 रूपये है। यह करेंसी दुनिया की 10 सबसे महगी करेंसी में गिनी जाती है।
8. ओमनी रियल Omani Rial:
ओमनी रियल जो है जो ओमान के मुद्रा का नाम है 1 ओमनी रियल की कीमत 184.39 रुपए है ओमान में विश्व का 25 वा सबसे बड़ा पेट्रोलियम भंडार है ओमान का 70% से ऊपर सिर्फ पेट्रोलियम और गैस पैसा आता है। इसी कारण इस देश की करेंसी बाकि देशो से अधिक है। यह दुनिया की सबसे महगी करेंसी में से है।
9. बहरीन दिनार Bahraini Dinar:
15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन से आजाद हुए बहरीन में राजशाही चलती है और यदि भारत की राजधानी दिल्ली से भी छोटा है यह देश इन देशो में भी पेट्रोलियम का बड़ा भंडार है जिसके कारण यह अमीर है 1 बहरीन दीनार की कीमत 188.33 रूपये के बराबर है जिसके कारण यह करेंसी दुनिया की सबसे महगी करेंसी में से एक मानी जाती है।
10. कुवैती दिनार Kuwaiti Dinar:
कुवैती दिनार को दुनिया की सबसे महगी करेंसी का दर्जा प्राप्त है इसका कारण यह है की कुवैत दुनिया पेट्रोलियम जरूरतों का अकेले 10% उत्पादन करता है अथवा इसका 1 कुवैती दीनार की कीमत 233.64 भारतीय रूपये के बराबर है इसलिए यह दुनिया की सबसे महगी करेंसी है।
0 टिप्पणियाँ