भारत की 10 सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेनों की जानकारी

भारत देश की वह ट्रेन जो सबसे ज्यादा दूरी तय करती है। भारत की 10 ऐसी ट्रेन है जो बहुत ज्यादा लंबी दूरी तय करते हैं। 3000 किलोमीटर से 4000 किलोमीटर तक उससे ऊपर भी ऐसी ट्रेनें हैं जो बहुत ज्यादा लंबी दूरी तय करती है।



India's 10 longest distance train



 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस:


  यह एक मेल एक्सप्रेस टाइप की ट्रेन है। यह ट्रेन लगभग 3355 किलोमीटर की दूरी तय करती है जो 68 घंटे और15 मिनट में डिस्टेंस को कवर करती है। इस ट्रेन के 50 हाल्ट्स (Halts) है इस ट्रेन की तेजी 49 किलोमीटर की होती है। और सबसे तेज 110 किलोमीटर की स्पीड से चलती है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस वीकली ट्रेन है जो आसन के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के रामबरन रेलवे स्टेशन तक चलती है। 


राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन:


यह ट्रेन 3435 किलोमीटर का ट्रैवल डिस्टेंस तय करती है, जिसका ट्रैवलटाइम 62 घंटे 10 मिनट होता है। यह ट्रेन केरल राज्य के एर्नाकुलम से बिहार राज्य के बरेली रेलवे स्टेशन तक चलती है और राप्तीसागर एक्सप्रेस सुपर फास्ट टाइप की ट्रेन है जो 55 किलोमीटर के ऊपर और की एवरेज स्पीड से चलती हैं और इस दिन की मैक्स परमीसिबल स्पीड 110 किलोमीटर पर तक रहती है। यह ट्रेन काफी दूरी तय करती है इसलिए टॉप 10 ट्रेन में इसे शामिल किया गया जो भारत की सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है।  



 बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस:


 बेंगलुरु कैंट से अगरतला तक चलने वाली यह हमसफर एक्सप्रेस एक सुपर फास्ट टाइप की ट्रेन है। उस ट्रेन का टोटल ट्रैवल डिस्टेंस 3545 किलोमीटर का है जो 54 किलोमीटर प्रति घंटा की एवरेज स्पीड से 65 घंटे 30 मिनट में यह तय करती है। वहीं इनकी मैक्स परमीसिबल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है। इन ट्रेन में बैठने पर यह इतनी दूरी तय करती है की आपका सफर इनमे बहुत लम्बा होगा इसलिए इस ट्रेन को भारत की उन 10 ट्रेन की लिस्ट में रखा गया है जो  सबसे ज्यादा दूरी तय करती है। 



 बेंगलुरु न्यू तिनसुकिया वीकली सुपरफास्ट:


 न्यू तिनसुकिया वीकली सुपरफास्ट ट्रेन है और जो लांगेस्ट दूरी तय करने में सबसे बेस्ट सुपर फास्ट दूसरी ट्रेन बेंगलुरु जंक्शन से न्यू तिनसुकिया जंक्शन तक चलती है जिसका ट्रैवल डिस्टेंस। 3590 किलोमीटर का होता है तो वहीं यह ट्रेन इस डिस्टेंस को 65 घंटे 35 मिनट में तय करती है। इस ट्रेन की एवरेज स्पीड की बात करे तो 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है और मैक्स परमीसिबल स्पीड की बात करें तो 110 किलोमीटर  प्रति घंटा की होती है।


 तिरुनेलवेली श्री माता देवी  कटरा एक्सप्रेस:


 मेल एक्सप्रेस ट्रेन है जो तिरुनेलवेली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक चलती है।  इस ट्रेन का ट्रैवल डिस्टेंस की बात करें तो 3633 किलोमीटर का है। इस डिस्टेंस को 20 मिनट  71 घंटे 20 मिनट में तय करती है। इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 51 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है और मैक्स पर स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है। इनमें आपकी यात्रा बहुत लंबी होगी, इसलिए इस ट्रेन को भारत में सबसे अधिक दूरी तय करने वाली 10 ट्रेनों की सूची में रखा गया है।

   

नवयुग एक्सप्रेस:


बेंगलुरु सेन्ट्रल से वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक चलने वाली यह ट्रेन मेल एक्सप्रेस टाइप की ट्रेन है जिसका टोटल ट्रैवल डिस्टेंस 3686 किलोमीटर का है और यह ट्रेन डिस्टेंस को 70 घंटे 15 मिनट में तय करती है जिससे ट्रेन की एवरेज स्पीड 52 किलोमीटर प्रति घंटा की है। वहीं मैक्स परमीसिबल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है। इनमें आपकी यात्रा बहुत लंबी होगी, इसलिए इस ट्रेन को भारत में सबसे अधिक दूरी तय करने वाली 10 ट्रेनों की सूची में रखा गया है।

   


 हिमसागर एक्सप्रेस:


 यह ट्रेन कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक चलती है। यह ट्रेन 3790 किलोमीटर के डिस्टेंस तक चलती है और  इस दूरी को तय करने में हिमसागर एक्सप्रेस को 73 घंटे 5 मिनट लगते हैं। इस ट्रेन को तेजी 52 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और मैक्स परमीसिबल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है। इनमें आपकी यात्रा बहुत लंबी होगी, इसलिए इस ट्रेन को भारत में सबसे अधिक दूरी तय करने वाली 10 ट्रेनों की सूची में रखा गया है।

   


   अरोनाई एक्सप्रेस:


तिरुअनंतपुरम सेन्ट्रल से सिलचर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली यह ट्रेन सुपर फास्ट टाइप की ट्रेन है जो 3932 किलोमीटर का डिस्टेंस है करती है जिसका ट्रैवलटाइम 74  घंटे 5 मिनट होता है।  वही ट्रेन सिर्फ 53 किलोमीटर प्रति घंटा की एवरेज स्पीड से चलती है। इनमें आपकी यात्रा बहुत लंबी होगी, इसलिए इस ट्रेन को भारत में सबसे अधिक दूरी तय करने वाली 10 ट्रेनों की सूची में रखा गया है।

   


 तिरुअनंतपुरम सिलचर एक्सप्रेस:


 तिरुअनंतपुरम से सिलचर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली ट्रेन सुपरफास्ट ट्रेन ट्रैवल डिस्टेंस 3927 किलोमीटर का होता है। दूसरी ट्रेन की ट्रैवल डिस्टेंस होता है और यह ट्रेन ट्रैवल डिस्टेंस को तय करती है। 76 घंटे 35 मिनट में इसके ट्रैवल टाइम तय करती है। ट्रेन की स्पीड 51 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और मैक्स परमीसिबल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है। इनमें आपकी यात्रा बहुत लंबी होगी, इसलिए इस ट्रेन को भारत में सबसे अधिक दूरी तय करने वाली 10 ट्रेनों की सूची में रखा गया है।

   


 विवेक एक्सप्रेस: 


जो आपने नाम सुना भी होगा। कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ शहरो को जोड़ने वाली भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन है यह एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है इसका ट्रैवल डिस्टेंस सबसे ज्यादा है इसका ट्रैवल डिस्टेंस 4243 किलोमीटर का है जिसे यह ट्रैन 79 घंटे 40 मिनट में  तय करती है यह ट्रेन 56 स्टेशन में रूकती है। इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है और न्यूनतम तेजी यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे के तेजी से भी जाती है  


यहाँ भी जरूर पढ़े:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ