रीवा. जिले में कई दिनों के बाद सोमवार को गरज-चमक सग बारिश हो रही है। इसी बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी आसमान से बिजली गिरी और सीधे पेड़ पर आ गई और तीन लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमें से एक की मौत हो गई। दो अन्य झुलस गए।
यह भी पढ़ें:- Satna News: चित्रकूट में सोमवती अमावस्या शुरू होने पर लोगों की भीड़ उमड़ी मनोकामना पूरी होने के लिए मंदाकिनी नदी में लगाई श्रद्धालुओ ने डुबकी
घटना जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के सोनौरी चौकी अंतर्गत गौतमान टोला की है। बताया जा रहा है कि बिजली की जद में आने से नीलेश गौतम की मौत हो गई। अन्य दोनों झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के तहत सोमवार की सुबह 9 बजे अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश से बचने के लिए ये तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे। बिजली गिरने तथा हुई मौत की घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। ग्रामीण घटना को लेकर चर्चा करते रहें।
बता दें कि क्षेत्र में कई दिनों के बाद बारिश हुई है। हाल के दिनों में बारिश न होने से किसान ज्यादा परेशान थे। लेकिन ये बारिश इस अंदाज में आएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। इस दुर्घटना से हर गांववासी दुःखी नजर आया।
0 टिप्पणियाँ