धोखाधड़ी: चाचा को इलाज के बहाने झांसा देकर कलेक्टर लेकर पहुंचा भतीजा, 4 एकड़ जमीन कराई पत्नी के नाम, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

 जमीनी मामला

जमीनी मामला:

सीधी में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी बुजुर्गों को उपचार करवाने की कहकर सीधी ले गए और धोखे से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


ये है पूरा मामला:


दरअसल करवाही के रहने वाले पीड़ित राम प्रताप गोंड़ और पंजाब सिंह गोंड़ गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनका भतीजा भैयालाल उन्हें 2 सितंबर को इलाज कराने की बोलकर सीधी कलेक्ट्रेट लाया था। कहा था कि कलेक्टर इलाज और दवाई के लिए आपको पैसा देंगे।

 आरोपी ने दोनों का इलाज तो नहीं कराया बल्कि उनकी 2 एकड़ जमीन अपनी पत्नी फूल कुमारी सिंह गोंड के नाम और 2 एकड़ अपने दोस्त सुखलाल सिंह की पत्नी रामवती सिंह के नाम पर करा दी। जिसकी शिकायत के बाद अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। और इलाज के लिए पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है


यह भी पढ़े:-

  1. M.P NEWS: ग्वालियर में 8वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला आरोपी फरार
  2. Jobs Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर भारतीय रेलवे ने रेल कौशल विकास योजना के तहत 50,000 युवाओं को ट्रेनिंग देगी इंडियन रेलवे
  3. अब आप भी अजगर को गोद ले सकेंगे वन विहार में वन्य प्राणियों से आम नागरिकों को जोडऩे की कोशिश, 2 लाख में टाइगर तो 1 लाख में भालू को ले सकेंगे गोद जानिए कैसे
  4. LIC Jeevan Labh Policy: LIC की इस पॉलिसी में महज 233 रुपए जमा कर पा सकते हैं 17 लाख, जानिए स्कीम की खासियत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ