सिरमौर-रीवा हाईवे में हादसा: कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर, बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पल्हान गांव में हुआ हादसा

 

Rewa news

Rewa News: सिरमौर-रीवा हाईवे में हादसा:रीवा में लापरवाह कार चालक ने मारी मोपेट बाइक को टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक ने संजय गांधी अस्पताल में तोड़ा दम लापरवाही और तेज रफ्तार ने ली जान सिरमौर-रीवा हाईवे में हादसे के शिकार युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। 


बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पल्हान गांव में हादसा, घर पहुंचने से पहले ले गई मौत


सिरमौर-रीवा हाईवे में हादसे के शिकार युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया गया कि बीती रात मोपेट बाइक सवार को एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। 


यह भी पढ़ें:- M.P News: बैतूल में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या आरोपियों ने भांजी की मौत के लिए बताया जिम्मेदार


हादसे में घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया है। इधर हादसे में युवक के मौत की जानकारी लगते ही बैकुंठपुर पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले गई है। साथ ही मामला दर्ज करते हुए चालक की तलाश की जा रही है।


बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात 7 से 8 बजे के बीच जीतन्द्र विश्वकर्मा (30) निवासी उमरी अपनी मोपेट बाइक से बैकुंठपुर की ओर से रीवा की ओर उमरी स्थित गांव जा रहा था।


यह भी पढ़ें:- रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर एक बार फिर शाम होते ही सड़को पर उतरी पुलिस एनसीसी मैदान दर्जनों लोग शराब खोरी करते मिले


 जैसे ही वह पल्हान गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार क्रमांक आरजे 13 सीसी 8213 के चालक ने लापरवाही पूर्वक सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चकनाचूर हो गई। जबकि उसमे बैठा युवक जीतन्द्र विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।



दुर्घटना की ​सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा। जहां आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे घायल को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया गया तो उसने दम तोड़ दिया है। 

मौत की सूचना के बाद बैकुंठपुर ने मर्ग कायम कर कार को जब्त कर थाने ले गई है। साथ ही गुरुवार की दोपहर 12 बजे मृतक के शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



यह भी पढ़ें:- रीवा: बेला क्रशर से गिट्टी का अवैध परिवहन कर यूपी ले जा रहे दो ट्रक जब्त बैकुंठपुर पुलिस ने नेबूहा मोड के पास चेकिंग लगाकर आधी रात पकड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ