Rewa News: रीवा शहर में कल हुई एक घंटे की झमाझम बारिश से खुली नगर निगम की पोल, कई मोहल्लो में हुआ जलभराव

rewa news

विंध्य क्षेत्र के रीवा में शुक्रवार के दिन हुई शाम की बारिश ने कही अच्छा मौसम दिखाया तो कही शहर के नगर निगम की पोल भी खोली क्योकि लगभग 1 घंटे की बारिश ने शहर की सड़को को तालाब बना दिया 6 बजे शाम से हलकी बारिश के साथ कुछ ही छड़ में रूप बदलते हुए तेज बारिश होने लगी शाम 7 बजे तक कॉलेज चौराहा, सिरमौर चौराहा अथवा कई यैसे मुख्य मार्ग जहा घुटनो तक पानी था जिससे नगर निगम की खुली पोल कई जगहों दुकानों में भी पानी भरा। 


यह भी पढ़े:- रीवा न्यूज़: रीवा जिले के गुढ़ में दो भाई सुबह से लापता, रेडवा नदी में डूबने की आशंका, एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में की सर्चिंग


एक घंटे की झमाझम बारिश से जहां जगह-जगह जलभराव की खबरें आ रही है। वहीं शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। साथ ही किसानों के मुरझाए चेहरे में खुशी आ गई। मानों शुक्रवार की बारिश कृषकों के लिए अमृत के समान गिरी है।



अब तक हुई 858.1 मिमी बारिश:


1 जून से 10​ सितंबर तक 858.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख जीपी सोनी ने बताया कि जिले में 1 जून से अब तक तहसील रीवा हुजूर में 835.0 मिमी, रायपुर कर्चुलियान में 649.0 मिमी, गुढ़ में 972.0 मिमी, सिरमौर में 681.0 मिमी, त्योंथर में 891.0 मिमी, मऊगंज में 875.2 मिमी, हनुमना में 1310.9 मिमी, सेमरिया में 776.0 मिमी, मनगवां में 739.0 मिमी, जवा में 939.2 मिमी और नईगढ़ी तहसील में 770.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।



कई मोहल्लों की लाइट बंद:


पड़रा मोहल्ला निवासी राजेश मिश्रा ने बताया कि एक घंटे तक शहर में हुई बारिश के बाद पूरे मोहल्ले की लाइट गोल है। वहीं ढेकहा, अमहिया, शिल्पी प्लाजा सहित एक दर्जन मोहल्लों की लाइट 8 बजे तक गोल रही है। वहीं विद्युत अधिकारियों की मानें तो बारिश के कारण कई जगह फाल्ट की शिकायत है। जिसको जल्द सुधारा जा रहा है। वहीं कई मोहल्लों में बारिश के कारण रूटीन ट्रिपिंग की गई है।

यह भी पढ़े:- सतना न्यूज़: सतना जिले के उचेहरा में डेढ़ दर्जन गावों में कई ट्रांसफॉर्मर जले, सतना कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसान




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ