Rewa News: ठेले में मिला बुजुर्ग का शव रीवा में मानसिक रूप से परेशान एक बुजुर्ग ने ठेले में दम तोड़ दिया

rewa news

रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत बघेड़ी गांव में एक मानसिक रूप से विछिप्त बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। ठेले में दोपहर शव देखने के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी है।

 

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव को चाकघाट अस्पताल भेजवाया है। लेकिन शिनाख्ती न होने के कारण पीएम उपरांत लाश को सुरक्षित रखा दिया गया है। जिसको आने वाले दिनों में एसडीएम से परमीशन लेकर कफन दफन कर दिया जाएगा।

चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बघेड़ी गांव स्थित कमलेश गुप्ता के मकान के बगल में एक ठेला रखा था।

 जहां मानसिक रूप से विछिप्त बुजुर्ग आकर लेट गया। दोपहर के बाद जब गुप्ता परिवार के लोगों ने देखा कि बुजुर्ग के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। ऐसे में मोहल्ले के लोगों को जानकारी देकर पुलिस को बुलाया गया। सूचना के बाद पहुंची चाकघाट पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर लिया है। इसके बाद शव को पीएम के​ लिए अस्पताल भेज​ दिया गया है।


महीनों से गांव में ही टहलता था बुजुर्ग

गांव वालों की मानें तो मृत बुजुर्ग महीनों से गांव में टहल रहा था। लेकिन मानसिक रूप से विछिप्त होने के कारण गांव वालों का बुजुर्ग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। वह अक्सर किसी के घर के बाहर पड़ा रहता था। 

साथ ही जो भी खाने के लिए मिल जाए, उसी से पेट भर लेता था। लेकिन मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से दम तोड़ दिया है। ऐसे में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की मानें तो पीएम के बाद कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद कफन दफन कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़े:-

  1. Rewa News: मामूली विवाद पर जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल घटना रीवा जिले के जवा तहसील का है
  2. M.P News: चांदी के रेट 400 रुपये टूटे, सोने के रेट में हुए कुछ सुधार, दौर सराफा, उज्जैन सराफा और रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट देखे
  3. Keto Diet को समझिये: कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरे को बढ़ा रही है यह कीटो डाइट जाने कीटो डाइट में किन चीजों से परहेज
  4. SBI की बेहतरीन स्कीम: FD पर भी मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज लोन के लिए अप्लाई करने पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ