Rewa Update: रीवा शहर में ठगों ने चेन स्नैचिंग मामले में बढ़त होने से जनता परेशान, ठगों ने चेन स्नैचिंग करने का अपनाया नया तरीका

रीवा शहर में ठगों ने चेन स्नैचिंग मामले में बढ़त होने से जनता परेशान



रीवा शहर में ठगों ने चेन स्नैचिंग कर नया तरीका अपनाया है। यहां सोमवार की सुबह 8 बजे पोती को को​चिंग से छोड़कर लौट रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात बदमाशों ने झांसा दिया। वे बोले अम्मा हम पुलिस वाले है, चेक करना है सोने का समान। इसी बीच ठगों का ही दूसरा आदमी आया। बोला साहब हमारा भी चेक कर लो। ऐसे में महिला झांसे में आ गई और सचमुच में असली पुलिस वाला समझकर अपनी चेन ठगों को सौंप दी।


इसी बीच शातिर ठग महिला से असली चेन लेकर नकली चेन की पुड़िया दे दी। जब महिला ने अपनी चेन देखने का प्रयास किया तो ठग बाइक में बैठकर फरार हो गए। वारदात की आशंका होने पर महिला अपने घर पहुंची और आप बीती बताते हुए सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।


सिविल लाइन थाना प्रभारी आरएल वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8 बजे सावित्री देवी श्रीवास्तव पति स्वर्गीय लालाजी श्रीवास्तव (62) निवासी पडरा नई बस्ती अपनी छोटी पोती को कोचिंग से छोड़कर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह राधा कृष्णमंदिर के आगे संजय त्रिपाठी के घर के पास पहुंची तो बाइक में एक युवक पहुंचा। उसने महिला की चेन खींचने की कोशिश की।



लेकिन ​असफल होने पर अपने आप को पुलिस वाला होने का हवाला दिया। कहा अम्मा इन दिनों पुलिस सोने की चेन चेक करती है। जब तक महिला कुछ करती इसके पहले की दूसरा युवक आया और अपनी चेन चेक कराने लगा। यहीं से महिला को असली पुलिस होने का भरोसा हो गया। ऐसे में महिला भी पुलिस की बात मानकर अपनी चेन जांच के लिए सौंप दी। लेकिन पुलिस बने ठग ने असली चेन रखकर नकली चेन थमा दी।


आधा दर्जन संदेहियों को पुलिस ने उठाया

थाने पहुंची महिला की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन फानन में शिकायती आवेदन लेते हुए पुलिस ने ठगों के नए तरीके को सुनकर आधा दर्जन संदेहियों को उठाया है। पुलिस का दावा है कि वारदात में आसपास के ठग हो सकते है। क्योंकि उनको मालुम था कि महिला 8 बजे कोचिंग से अकेले लौटती है। इसीलिए मौके का फायदा उठाते हुए झांसा में लेकर 70 हजार की डेढ तोला सोने की चेन लूट ली।


सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस की मानें तो बाइक सवार बदमाशों की संख्या दो थी। एक ठगी करने में शामिल था। जबकि दूसरा सहयोगी था। उसी ने नकली पुलिस वाले को असली होने का भरोसा दिया। जिससे महिला झांसे में आ गई थी। ऐसे में रेलवे स्टेशन रोड स्थित शॉपिंग मॉल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे है। जिससे शातिर लुटेरों को पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़े:-

  1. शुरूआती जांच में खुलासा: आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त, 6 गिरफ्तार, बड़े हमले की फिराक में थे
  2. Maharana Pratap History : महाराणा प्रताप की वीरता का इतिहास जानिए भारत के महान योद्धा महाराणा प्रताप का सम्पूर्ण इतिहास की जानकारी
  3. Rewa News: रीवा शहर के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में क्लर्क का कार्य देख रहे स्टोरकीपर को हटाने की मांग को लेकर दूसरे​ दिन भी नर्सों का प्रदर्शन जारी रहा
  4. Rewa News: ठेले में मिला बुजुर्ग का शव रीवा में मानसिक रूप से परेशान एक बुजुर्ग ने ठेले में दम तोड़ दिया
  5. SBI की बेहतरीन स्कीम: FD पर भी मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज लोन के लिए अप्लाई करने पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ