LIC Jeevan Labh Policy: LIC की इस पॉलिसी में महज 233 रुपए जमा कर पा सकते हैं 17 लाख, जानिए स्कीम की खासियत

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी


एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ढेर सारी स्कीम ऐसी है जहां निवेश करके मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी जीवन लाभ पाॅलिसी  यहां आप अगर रोजाना 233 रुपये बचाते हैं तो मैच्योरिटी के वक्त 17 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न पा सकते हैं। 


अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 855107 रुपये देने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी यानी 39 वर्ष की आयु पर 17,13,000 रुपये हो जाएगी। इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई लिंक नहीं है, यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।  कंपनी ने यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को लेकर बनाया है। 

जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत


  • बीमित राशि: 2,00,000 रुपये
  • अवधि:16, 21, 25 (वर्ष) 
  • प्रीमियम भुगतान अवधि:10, 15, 16 (वर्ष) आयु:20, 30, 40 (वर्ष)



  1. प्रीमियम आयु 20 साल 30 साल 40 साल
  2. वार्षिक Rs.17450 Rs.17,512 Rs.17,779
  3. वार्षिक Rs.11,163 Rs.11,255 Rs.11634
  4. वार्षिक Rs.9411 Rs.9545 Rs.10,015


स्रोत: एलआईसी इंडिया 

  • इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं.
  • 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है।
  • कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है
  •  3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन भी मिलता है
  •  प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं। 
  • क्या करीब 70 साल बाद एक बार फिर टाटा की होगी एयर इंडिया?


पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर कितना मिलेगा


पालिसी अवधि के दौरान जीवन लाभ पालिसी धारक की मृत्यु होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है यानी नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.


यह भी पढ़े:-

  1. रीवा शहर में आज होगा कोरोना टीके का महाअभियान, 21 स्थानों में लगेंगे टीके, सभी लगवाए वैक्सीन
  2. UP में आफत बनी बारिश: पेड़ और घर गिरने से 38 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट- दो दिन चलेगा दौर
  3. Mumbai Update: बड़ी घटना मुंबई में बन रहे फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 14 लोग घायल, कई लोगो के दबे होने की आशंका
  4. NTPC में निकली बंपर भर्ती: दसवीं पास उम्मीदवारों भी भर सकेंगे आवेदन, 21 सितंबर है आखिरी तारीख जल्दी करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ