रीवा शहर में आज होगा कोरोना टीके का महाअभियान, 21 स्थानों में लगेंगे टीके, सभी लगवाए वैक्सीन

रीवा में टीकाकरण महाअभियान आज, शहर के 21 स्थानों समेत जिले भर में 510 केन्द्रों में लगेंगे कोरोना टीके



रीवा:  कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण हैं। इसके लिए जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितंबर को महाअभियान चलाया जायेगा। अभियान में जिले में एक लाख कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। इसके लिए जिले भर में 510 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं।


इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण इस अभियान में किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएें तथा गणमान्य नागरिक पूरा सहयोग कर रहे हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा शहरी क्षेत्र में स्थित 21 टीकाकरण केन्द्रों में कोविड का टीका लगाया जायेगा। विकासखण्ड गंगेव में 50, जवा में 50, त्योंथर में 62, नईगढ़ी में 42, टीकाकरण केन्द्रों में कोविड वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। विकासखण्ड हनुमना में 49 केन्द्रों, सिरमौर में 63 केन्द्रों, मऊगंज में 59 केन्द्रों, गोविंदगढ़ में 63 केन्द्रों तथा रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में 55 केन्द्र बनाये गये हैं।


यह भी पढ़े:-

  1. UP में आफत बनी बारिश: पेड़ और घर गिरने से 38 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट- दो दिन चलेगा दौर
  2. Mumbai Update: बड़ी घटना मुंबई में बन रहे फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 14 लोग घायल, कई लोगो के दबे होने की आशंका
  3. NTPC में निकली बंपर भर्ती: दसवीं पास उम्मीदवारों भी भर सकेंगे आवेदन, 21 सितंबर है आखिरी तारीख जल्दी करें
  4. रीवा: आभूषण की दुकान में डेढ़ लाख की चोरी, 14 इंच मोटी दीवार तोड़कर घुसे चोर, स्कूटी भी ले गए बदमाश लाल गांव चौकी अंतर्गत बाजार का मामला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ