रीवा टीआरएस कॉलेज परिसर में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में हुआ 335 युवाओं का चयन


trs college



 रीवा. टीआरएस कालेज में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी। मेले में 574 ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें विभिन्न कंपनियों ने 335 बेरोजगारों का चयन किया गया। जिसमें युवक व लड़कियां शामिल हैं। 


यह भी पढ़े:-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देंगे बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन की सौगात, डीआईजी अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मी दोषी


रोजगार मेले में 574 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया:


उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि टीआरएस कालेज में आयोजित मेले में 574 आवेदकों का पंजीयन किया गया। यशस्वी ग्रुप में 36, पनाकिया ऑफ इंडस्ट्रीज में 36, लर्नेंट रीवा गुड वर्कर टेक्नालाजी प्रा.लि. में 161, प्रगतिशील बायोटेक में 26, प्रगतिशील एग्रोटेक में 29, जस्ट डायल में 3 तथा द पाई डाट काम द्वारा 44 युवाओं का चयन किया गया।


यह भी पढ़े:- Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में एक अजीब घटना सामने आई है पति ने गोलगप्पे खाए, नाराज पत्नी ने जहर खाया


पंजीयन के लिए बढ़-चढक़र हिस्सा लिया:


टीआरएस कालेज परिसर में आयोजित मेले के दौरान बेरोजगारों की लंबी कतार लगी। सैकड़ो की संख्या में पंजीयन काउंटर पर बेरोजगार जद्दो जहद करते रहे। रोजगार मेले में जिला प्रशासन की ओर से वालेंटियर लगाए गए गए। टीआरएस कालेज समेत अन्य संस्थाओं के युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।


यह भी पढ़े:- PUBG New State: बड़े लंबे समय के बाद भारत में होगा शुरू Pubg का रजिस्ट्रेशन iOS डिवाइस के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ