M.P NEWS: मैहर अमरपाटन रोड के पास कटिया कला में खाद के लिए ऐसी लगी लाइन की रोड हुई जाम

satna news 




जिले में इन दिनों यूरिया खाद के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जिले में इन दिनों यूरिया खाद के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि किसान सुबह से ही खाद की शासकीय दुकान पर लाइन लगा लेते हैं और शाम तक यह भीड़ लगी रहती है। कुछ इसी तरह मैहर में अमरपाटन रोड के पास कटिया कला में देखा गया जहां खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लग गई। यह कतार ऐसी लगी सड़क भी जाम हो गई। 



वहीं किसानों का कहना है कि यह समस्या आम है। उन्हें हर बार यही स्थिति का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए ना तो प्रशासन कोई व्यवस्था करता है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। किसानों ने कहा कि अगर इस तरह किसी व्यक्ति की सड़क में दुर्घटना होती है तो इसका जवाबदार प्रशासन होगा।


अवकाश के दिनों में मुख्यालय पर रहेंगे:


कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने जिले में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित प्रवास के दृष्टिगत 11 एवं 12 सितम्बर को शासकीय अवकाश के दिनों में सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को मुख्यालय पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिये हैं। अधीनस्थ उपखंड स्तर के अधिकारियों को जिला कार्यालय प्रमुख अपने स्तर से मुख्यालय पर रहने निर्देशित करेंगे। 



इसके अलावा 10 सितम्बर को पूर्व में घोषित गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश स्थगित कर दिया गया है साथ ही इसके स्थान पर आगामी स्थानीय अवकास की सूचना पृथक से जारी करने कहा गया है। शुक्रवार 10 सितम्बर को शासकीय कार्यालय पूर्ववत खुलेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ