सतना न्यूज़: सतना जिले के उचेहरा में डेढ़ दर्जन गावों में कई ट्रांसफॉर्मर जले, सतना कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसान

satna news


सतना: किसानों और गरीबों का नाम लेकर सभी पार्टियां देश तथा प्रदेश में राज करती है। लेकिन जब इनकी समस्या में सहयोग का समय आता है तब नेता अधिकारी गायब नजर आते हैं। फिर इन्हे ही अपनी लड़ाई लड़नी होती है। हालत यह है कि उचेहरा सब डिविजन के डैढ दर्जर गावों के कइ्र ट्रांसफॉर्मर जले पडे हैं। सुधार न होने से गुरूवार को किसान एकत्र होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये। 

यह भी पढ़े:-  M.P NEWS: मैहर अमरपाटन रोड के पास कटिया कला में खाद के लिए ऐसी लगी लाइन की रोड हुई जाम

गांव के लोग पहुचे:

उचेहरा सब डिवीजन के ग्राम भरहुत, देवार, मैनहा, पिपरीकला, मतरी बरमेन्द्र, अकहा, मनटोला, सहिजना, मतरीपतौरा, कुंदहरीकला, नौगवां, पथरहटा, पोड़ी गरादा, बरा, गड़ौली, करही खुर्द, चौमार सहित अन्य गांवों के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होने डिप्टी कलेक्टर को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद परेशानियों को देखा जायेगा। 



कलेक्ट्रेट पहुचे किसान:

जले ट्रांसफॉर्मर को सुधवाने की मांग के साथ आधा सैकडा की तादत में किसान सतना कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये। विधिवत आवेदन देकर कलेक्टर से ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की। उनका कहना था कि अगर बिजली विभाग हमारी समस्या का समय पर निराकरण करें तो उसकी बिलिंग प्रभावित नही होगी। 

 किसानो ने कहा कि अभी तो हल्की-फुल्की बारिश हो जाती हैं लेकिन यही बारिश आने वाले समय में नही होगी तो किसानों की फसल पूरी तरह चौपट होना तय है। लोगों का कहना था कि सरकार तथा प्रशासन उनका सहयोग करे। अन्यथा किसान दाने-दाने के लिए मोहताज हो जायेंगे।



यह भी पढ़े:- Rewa News: रीवा आ रही 2 लाख की 1320 सीसी कोरेक्स को पुलिस ने पकड़ा, हनुमना पुलिस ने गोरमा मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ