Satna News: इंदिरा कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने प्रोफेसरों पर लगाए गंभीर आरोप, आरोपों की जांच संयुक्त कलेक्टर व डीएसपी की टीम करेगी

 

satna news daily


सतना शासकीय कन्या महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर डॉ. एसके पाण्डेय और डॉ आभा गोयल पर महाविद्यालय की ही गृह विज्ञान की एक छात्रा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले की जांच संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते और ख्याति मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम करेगी। कलेक्टर ने टीम गठित कर 7 दिन में जांच कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। मामले में दोनों प्रोफेसरों ने छात्रा के विरुद्ध मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है।


यह भी पढ़े:- मध्यप्रदेश के घोसीपुरा में जन्मदिन की पार्टी में तलवार से केक काटना और हवाई फायरिंग पड़ी महंगी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


आवेदन दिया:


दोनों ने आवेदन में बताया है कि संबंधित छात्रा उनके विरुद्ध मनगढ़ंत एवं झूठी शिकायत कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विभागीय स्तर पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिला स्तरीय महाविद्यालय की टीम द्वारा एवं अतिरिक्त संचालक रीवा द्वारा पूर्व में इस मामले की जांच की जा चुकी है। जिसमें छात्रा के पास कोई प्रमाण एवं साक्ष्य न होने के कारण शिकायत झूठी एवं बेबुनियाद करार दिया जा चुका है।


यह भी पढ़े:- Rewa News: शहर में फैल रहा है डेंगू जिले के सोनवर्षा में एक साथ मिले तीन नए मरीज रीवा में इन मच्छरों का आतंक जाने कैसे करे बचाव


 प्रो. पाण्डेय ने यह भी कहा है कि संबंधित छात्रा उन्हें ब्लैकमेल करती है और षडय़ंत्रपूर्वक उन्हें फंसाया जा रहा है। कलेक्टर से सुरक्षा की मांग करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है। इन आवेदन पत्रों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर 7 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।


यह है मामला:

उधर मिली जानकारी के अनुसार संबंधित छात्रा ने प्रो. आभा गोयल पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आरोप में कहा है कि वे उस पर अपने बेटे के साथ शादी करने का दबाव डालती हैं और परीक्षा परिणामों को प्रभावित करने की भी धमकी देती है। साथ ही प्रो. पाण्डेय पर प्रो. गोयल का साथ देने का आरोप लगाया है। 


यह भी पढ़े:- आज का राशिफल 03 सितंबर 2021: इन 5 राशियों के लिए भाग्यशाली है शुक्रवार, चिंताओं से मिलेगी मुक्ति


छात्रा ने डिजिटल सबूत प्रस्तुत करते हुए यह भी आरोप लगाया है कि प्रो. पाण्डेय उनके घर भी पहुंचे थे। आरोप यह भी है कि मुख्य अनुशासन अधिकारी पद का नाजायज दबाव भी प्रो. पाण्डेय डालते रहे हैं। बहरहाल इस जांच के बाद सही वस्तुस्थिति सामने आ सकती है। हालांकि छात्रा इस मामले में कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुकी है।


यह भी पढ़े:- Satna News: सतना पुलिस ने घेराबंदी कर जब्‍त किया दो करोड़ 34 लाख का गांजा अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ