Railway Updates: रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर समेत 11 रेलवे स्टेशनों की प्लेटफॉर्म टिकट हुई सस्ती जाने कितनी दर घटाई गई

news


जबलपुर रेल प्रशासन मंडल:

जबलपुर रेल प्रशासन ने जबलपुर रेलवे स्टेशन समेत मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों पर बिकने वाली प्लेटफार्म टिकट की दर में कमी कर दी है। जबलपुर एवं मदन महल रेलवे स्टेशन पर पूर्व में प्लेटफार्म में प्रवेश के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति प्लेटफार्म टिकट था जिसे कि रेल प्रशासन ने घटाकर अब 20 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया गया है।


रेलवे ने टिकट दर घटाई:

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के 11 प्रमुख स्टेशन जबलपुर, मदन महल, कटनी, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर तथा पिपरिया स्टेशनों पर रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट दर को घटा दिया है तथा अब उक्त सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 20 की दर से विक्रय किया जाएगा।

 इसके पूर्व जबलपुर एवं मदन महल में प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए तथा अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 30 प्रति व्यक्ति था। रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशन पर प्रवेश के पूर्व प्लेटफार्म टिकट अवश्य लें। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन करें एवं रेलवे को व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। 


यह भी पढ़े:

  1. M.P NEWS: मध्य प्रदेश सरकार दे रही है अच्छा सुनहरा अवसर प्रति माह 60 रूपये देगी जाने कब तक करे आवेदन
  2. Jammu and Kashmir: बादल फटने से जम्मू कश्मीर के बारामूला चार मृतकों में से तीन नाबालिग हैं, एक लापता
  3. NEET Exam Update: नीट की परीक्षा जबलपुर के करीब 30 केंद्रों में होगी, 12 हजार विद्यार्थी देंगे नीट परीक्षा, इसके लिए आवश्‍यक निर्देश जारी किए गए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ