रीवा: बेला क्रशर से गिट्टी का अवैध परिवहन कर यूपी ले जा रहे दो ट्रक जब्त बैकुंठपुर पुलिस ने नेबूहा मोड के पास चेकिंग लगाकर आधी रात पकड़ा

  

rewa news


बीती रात टोल बचाने के चक्कर में हर्दी मोड से मनगवां की ओर जाने वाले गिट्टी से लोड दो ट्रकों को बैकुंठपुर पुलिस ने चेकिंग लगाकर नेबूहा मोड के पास से पकड़ा है। ​पुलिस ने जब गिट्टी परिवहन के दस्ताबेज मांगे तो चालक के पास कोई कागज नहीं मिले। ऐसे में आईपीसी की धारा 379 के तहत जब्ती बनाते हुए खनिज विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।


यह भी पढ़े:- M.P News: मध्य प्रदेश सरकार बस ऑपरेटरों की मांग पर टैक्स माफी के साथ-साथ किराया बढ़ोतरी पर भी करेगी विचार


बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि बेला क्रशर से कई ट्रक इन दिनों गिट्टी लोड कर यूपी की ओर जाते है। लेकिन टोल और पुलिस से बचने के लिए खनिज कारोबारी रीवा बाईपास से ट्रक उताकर ​सिरमौर रोड होते हुए बैकुंठपुर कस्बे के पहले हर्दी मोड से मनगवां होते हुए यूपी की ओर निकल जाते थे।



ऐसे में मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे से 1 बजे के बीच चेकिंग लगाई गई। तभी 20 एमएम गिट्टी से लोड ट्रक क्रमांक यूपी 70 एसटी 2679 और एमपी 20 एसवी 5544 को रोका गया। चालक से जब परिवहन संबंधी टीपी और पिटपास मांगा गया तो उनके पास कुछ नहीं था। ऐसे में चोरी छिपे खनिज परिवहन को अपराध की श्रेणी में मानते हुए धारा 379 की कार्रवाई की गई।


यह भी पढ़े:- Rewa News: दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, पहला सिरमौर की महिला ने जहर खाकर दी जान दूसरा बीहर नदी में मिला युवक का शव


खनिज विभाग को मामला सौंपा गया:

पुलिस ने बताया कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश खनिज चोरी कर गिट्टी ले जा रहे दोनों ट्रकों की जब्ती बनाकर थाने में खड़ा करा दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को मामला सौंप दिया गया है। जो खनिज चोरी की पैनाल्टी लगाते हुए वाहन मालिक को जुर्माना की रसीद देंगे। फिर कोर्ट में केस डायरी पेश कर वाहन चालक व मालिक को तलब किया जाएगा। तब जब्त ट्रक थाने से बाहर जाएंगे।


यह भी पढ़े:- Satna News: बावरिया गिरोह के तीन सदस्य छह दिन के पुलिस रिमांड पर, चित्रकूट से सतना और पन्ना पुलिस ने किया था गिरफ्तार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ