Rews News: लोकायुक्त रीवा ने मारा बैजनाथ पंचायत के सरपंच के आवास में छापा कार्यवाही में कुल 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई

 
rewa news


रीवा: लोकायुक्त रीवा की छापा कार्यवाही:


आज दिनांक 31.08.2021 को श्रीमती शुधा सिंह सरपंच ग्राम बैजनाथ तहसील हुजूर जिला रीवा के ग्राम बैजनाथ स्थित आवास एवं रीवा सतना रोड़ शारदापुरम कालोनी स्थित आवास में छापा करवाई की गई ।अभी तक की कार्यवाही मे आरोपियां के पास ग्राम बैजनाथ स्थित आवास की अनुमानित कीमत 2,00,00,000 रुपए जिसमें शानदार स्वीमिंगपूल गार्डन है एवं शरदापुरम कालोनी स्थित आवास की अनुमानित कीमत 150,00,000 है, आरोपिया के पास 2 क्रेसर मशीन, एक मिक्चर मशीन,एक ब्रिक मशीन व 30 बड़े वाहन जिसमें चेन माउन्ट, जे सी बी, हाइवा, लोडर , ट्रेक्टर, इनोवा, स्कार्पियो, ईंट मशीन आदि जिनकी कीमत लगभग 7 करोड़ है ।



आरोपिया के आधिपत्य से 20,00,000 रुपए के सोने चांदी के जेवरात, 12,00,000 जीवन बीमा पॉलिसी व बैंक खाते में जमा तथा 36 भूखंड के दस्तावेज मिले हैं जिनमें से 12 भूखंड की कीमत 80 लाख होना पाई गई है इसी प्रकार मकान इन्वेंटरी 20,00,000 रुपए की व नगद 3,50,000 रूपये पाई गई है | अभी तक की कार्यवाही में कुल 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई। कार्यवाही जारी है।

बैजनाथ गांव;:12 करोड़ की संपत्ति पे लोकायुक्त टीम को दोनों बंगलों से 36 प्लाट के दस्तावेज मिले हैं। इसमें से सिर्फ 12 प्लाट की कीमत 80 लाख रुपए है। टीम 24 भू-खंडों का का मूल्यांकन कर रही है। अनुमान व्यक्त की जा रहा है कि इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। इसमें से दो दर्जन भूखंड रीवा शहर और आस-पास के बड़े कस्बों में हैं।


दो करोड़ का बंगला, जिसमें स्विमिंग पूल और गार्डन है।

रॉयल फैमिली की तरह दिखी रईसी लोकायुक्त सूत्रों की मानें तो महिला सरपंच सुधा सिंह का परिवार रॉयल लाइफ जीता था। घर के अंदर व बाहर कारों का काफिला है। घर के अंदर के सामान भी विदेशी हैं। साथ ही रहन-सहन और शानों शौकत देकर अधिकारियों की आंखे चकरा गई थीं, क्योंकि तीन मंजिल के ऊपर बालकनी, शानदार गार्डन, स्विमिंग पूल है।

40 सदस्यीय दल कार्रवाई में लगा
लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों जगहों पर दबिश कार्रवाई में 40 सदस्यीय दल लगाया गया है। शहर के शारदापुरम कॉलोनी स्थित आवास में डीएसपी डीएस मरावी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बैजनाथ गांव में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक परमेन्द्र सिंह परिहार की टीम दस्तावेज और सोना-चांदी के जेवरों की जांच कर रही है।



क्षेत्र में लाइमस्टोन का घर-घर कारोबार
गांव वालों ने बताया कि हुजूर तहसील के बनकुईयां से लेकर बेला के पास कोठार गांव तक एक सैकड़ा से ज्यादा क्रशर संचालित हो रहे हैं। इस क्षेत्र के लोग वैध और अवैध खदानों से लाइमस्टोन पत्थर निकालकर क्रशर और निजी कंपनियों को बेचकर मनमाना पैसा कमाते हैं। रसूखदार लोगों के आगे खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन बौना नजर आता है।
सरपंच के घर से ये मिला
स्विमिंग पूल और गार्डन वाला आलीशान बंगला- 2 करोड़
दूसरा बंगला-1.50 करोड़ क्रशर और 30 गाड़िया- 7 करोड़
36 प्लाट में से 12 की कीमत- 80 लाख
नकद- 3.50 लाख
सोने-चांदी के जेवर- 20 लाख

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ