रीवा (REWA). MP में IAS-IPS के बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। इन तबादलों में REWA के कप्तान की जिम्मेदारी नवनीत भसीन को सौपी गई है। वह अब तक पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात रहे। वहीं रीवा के मौजूदा एसपी राकेश कुमार सिंह को 13वीं वाहिनी, विसबल, ग्वालियर का दायित्व सौंपा गया है। इतना ही नहीं रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा का तबादला जबलपुर रेंज में कर दिया गया है। उनके स्थान पर 1995 बैच के आईपीएस केपी वेंकटेश्वर राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन बनाकर भेजा गया है।
यह भी पढ़े:- Rewa News Update: रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के रिसर्च अस्पताल की लिफ्ट में मिला कंकाल, जानिए क्या था मामला
नवनीत भसीन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मूल निवासी हैं। वह 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हैं। नवनीत खंडवा और ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। दोनों ही जिलों में बतौर एसपी उन्होंने अपराध पर काफी अंकुश लगा दिया था। उनकी गिनती प्रदेश के गिनेचुने तेज तर्रार पुलिस अफसरों में होती है। नवनीत भसीन के ग्वालियर में एसपी रहते अपराध का ग्राफ काफी नीचे गिर गया था। ग्वालियर का कार्यकाल भी अपराधियों के लिए काल साबित हुआ।
यह भी पढ़े:- झाबुआ न्यूज़: डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते जनरल मैनेजर गिरफ्तार, फसल बीमा की राशि को लेकर मांगी थी रिश्वत
आईपीएस नवनीत भसीन का मानना है कि पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिस कर्मियों तक सभी को जनता के साथ मधुर संबंध रखना चाहिए। वह कहते हैं कि हम सभी जनता की सेवा और उनकी रक्षा के लिए पुलिस की सर्विस में आए हैं। ऐसे में जनता के साथ घुल मिलकर, उनके अपनेपन के साथ ही किसी भी स्थान की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ