Satna News: सतना पुलिस ने घेराबंदी कर जब्‍त किया दो करोड़ 34 लाख का गांजा अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं

 

सतना पुलिस





Satna News:

सतना:  सतना में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस ने नारकोटिक्स तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह एक बड़ी सफलता है। अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे 2 करोड़ 34 लाख कीमत का 11 क्विंटल 70 किग्रा गाजा जब्त किया गया है। इसके साथ तस्करी में प्रयोग किया गया ट्रक भी जब्त किया गया है। जिसमे तीन उत्तराखंड, मप्र के रीवा के आरोपित गिरफ्तार हो गए हैं जबकि उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगह के तीन आरोपित फरार हैं। आईजी रीवा रेंज उमेश कुमार जोगा ने पूरे मामले का खुलासा गुरुवार को किया है। आईजी रीवा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।


यह भी पढ़े:- सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु: बिग बॉस के विनर और टीवी एक्टर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत


दोनों शहरो की पुलिस प्रशासन ने यह रैकेट का पर्दा फास किया। गांजा तस्करी गैंग के सदस्य बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया जिला रीवा, प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा फरार मुख्य तस्कर मुरादाबाद निवासी बब्बू मुसलमान निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को भी आरोपित बनाया गया है। जो कि फरार हैं।


 जबकि पुलिस ने 45 वर्षीय सुरेश यादव पिता शांति प्रकाश यादव निवासी उधम सिंह नगर उत्तराखंड, 44 वर्षीय राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव पिता राम शरण सिंह निवासी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड व 32 वर्षीय अरुण कुशवाहा पिता जगनंदन कुशवाहा बैकुंठपुर जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया है। सतना में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस ने नारकोटिक्स तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं यह टीम की सबसे रैकेट का पर्दाफाश किया है। 


यह भी पढ़े:- नई दिल्ली: नसीरुद्दीन शाह का गुस्सा फूटा हिंदुस्तानी मुसलमानों को तालिबान की जीत का जश्न मना रहे लोगों की दी नसीहत


 पुलिस टीम ने ट्रक को पकड़ा: 


आईजी उमेश कुमार जोगा ने बताया कि महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस विवेक जौहरी द्वारा समय-समय पर नारकोटिक्स तस्करी में लिप्त नारकोटिक्स माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा उमेश जोगा के नेतृत्व में नारकोटिक्स के रैकेट के विरुद्ध आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान " ऑपरेशन ऑल आउट " चलाया जा रहा है।


 रीवा जोन की ' नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट लगातार इस नारकोटिक्स तस्करों के नेटवर्क की निगरानी कर रही है। जिसके तहत बुधवार 02 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जिले की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोलगवा पुलिस द्वारा देर रात्रि में ट्रक क्रमांक एपी 16 टीजी 3247 को जब्त कर कुल 11 क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा जब्त किया।


यह भी पढ़े:- रीवा टीआरएस कॉलेज परिसर में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में हुआ 335 युवाओं का चयन


 पुलिस टीम ने ट्रक को पकड़ा: 


आईजी उमेश कुमार जोगा ने बताया कि महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस विवेक जौहरी द्वारा समय-समय पर नारकोटिक्स तस्करी में लिप्त नारकोटिक्स माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। रीवा जोन की ' नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट लगातार इस नारकोटिक्स तस्करों के नेटवर्क की निगरानी कर रही है। 


जिसके तहत बुधवार 02 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जिले की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोलगवा पुलिस द्वारा देर रात्रि में ट्रक क्रमांक एपी 16 टीजी 3247 को जब्त कर कुल 11 क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा जब्त किया।


यह भी पढ़े:-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देंगे बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन की सौगात, डीआईजी अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मी दोषी





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ